चीन से लौटी संदिग्ध मरीज 4 दिन घूमी शहर में, सीएमओ टीम ने जांच को भेजा सैंपल
लखनऊ
करॉना वायरस का खौफ आखिरकार लखनऊ पहुंच गया। वायरस से संक्रमित एक महिला चार दिन तक शहर में बिना किसी रोक-टोक के घूमती रही और किसी सरकारी महकमे ने संज्ञान नहीं लिया। बुधवार को सीएमओ की टीम को इसकी जानकारी मिली तो भी उसे किसी अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड भर्ती करने के बजाय घर में रहने का निर्देश दिया गया। टीम ने महिला का ब्लड सैंपल जांच के लिए स्टेट लैब भेजा है।
एसीएमओ व करॉना वायरस के नोडल अधिकारी मनोज यादव ने बताया कि चीन के शंघाई शहर से 25 जनवरी को लखनऊ में तीन यात्री आए थे। उस वक्त एयरपोर्ट पर करॉना संक्रमण की जांच की व्यवस्था नहीं थी। तीन-चार दिन पहले शासन से हमारे पास रिपोर्ट आई कि इन तीन यात्रियों में शामिल महिला में करॉना वायरस से संक्रमण के लक्षण मौजूद हैं।
महिला में संक्रमण के शुरुआती लक्षण
इसके बाद 29 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला के घर पहुंची। महिला को बुखार, कफ, खांसी-जुकाम है। ये संक्रमण के शुरुआती लक्षण हैं। डॉक्टरों ने महिला के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं और इसकी पूरी रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के महानगर स्थित कार्यालय भी भेज दी गई है। यूपी में करॉना वायरस संक्रमण की जांच की सुविधा सिर्फ केजीएमयू में ही मौजूद है।