गौरव चंदेल की हत्याः 20 दिन बाद पहली गिरफ्तारी, हापुड़ में दबोचा गया आरोपी
नोएडा
नोएडा एक्सटेंशन में हुई गौरव चंदेल की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हापुड़े के धौलाना से गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी का संबंध आशू जाट के गैंग से है। हापुड़ पुलिस और नोएडा एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है। आशू दो बीजेपी नेताओं की हत्या का मुख्य आरोपी है और कुछ दिन पहले ही पुलिस के चंगुल से छूटकर भागा है। हापुड़ पुलिस ने उस पर 1 लाख रुपये का इनाम भी रखा है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम उमेश बताया जा रहा है। वह बुलंदशहर के रायपुर का रहने वाला है। उमेश पर भी 25 हजार का इनाम था। आशू जाट की पत्नी के पास से एक पिस्तौल भी बरामद की गई है। पुलिस ने कुछ दिन पहले चंदेल की कार को गाजियाबाद के मसूरी इलाके से बरमद किया था। इसकी नंबर प्लेट टूटी हुई थी। पुलिस कार को जरिया बनाकर हत्यारों की तलाश कर रही थी।
गौरव चंदेल गुड़गांव की एक निजी कंपनी में रीजनल मैजनेजर थे और 6 जनवरी की रात ऑफिस से घर लौटते वक्त उनकी हत्या हो गई थी। इसके बाद से उनकी कार भी गायब थी। बाद में पुलिस ने कार को गौड़ सिटी के पास से बरामद किया। हत्या के कई दिनों बाद भी कार्रवाई न होने पर पुलिस पर प्रेशर बनाया गया और फिर छानबीन शुरू हुई। पुलिस लूट के साथ दुश्मनी के भी ऐंगल से जांच कर रही थी।