झंडा फहराने को ले कर कांग्रेसी नेता आपस में भिड़े, जड़े एक दूसरे को थप्पड़
इंदौर
मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस पार्टी के दफ्तर गांधी भवन में उस वक्त असहज स्थिति पैदा हो गई, जब पार्टी के ही दो नेता आपस में भिड़ गए. यह घटना तब हुई जब इंदौर के पार्टी दफ्तर पर गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सीएम कमलनाथ के हाथों झंडारोहण होने वाला था. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
बताया गया कि कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह यादव और चंदू कुंजीर आपस में भिड़ गए. वीडियो में देख सकते हैं चूंद कुंजीर ने देवेंद्र सिंह यादव को थप्पड़ भी मार दिया, जिसके बाद मामला और आगे बढ़ गया. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से दोनों को शांत कराया गया.
पुलिस ने किया बीच-बचाव
बता दें कि जहां यह घटना हुई वहां खुद सीएम कमलनाथ ध्वजारोहण करने वाले थे. वह इस कार्यक्रम के लिए शनिवार शाम ही इंदौर पहुंचे. बताया गया कि सीएम के पहुंचने पर कुंजीर 10 से 15 लोगों को लेकर मंच पर जाने लगा. यादव ने उन्हें ऐसा करने से रोका जिस पर विवाद बढ़ गया. कांग्रेस नेताओं और पुलिस के हस्तक्षेप से मामले का तुरंत पटाक्षेप हुआ.
पुलिस ने कुंजीर और उनके साथियों को रस्सी के बने बैरिकेट्स के बाहर भेजा. वहीं यादव पर नियंत्रण किया. इसके बाद सीएम कमलनाथ भी ध्वजारोहण कर चले गए.