राष्ट्रीय मतदाता दिवस : तीन तत्कालीन कलेक्टरों समेत पुलिस और प्रशासन के सोलह अधिकारियों हुए पुरस्कृत
भोपाल
दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज राज्यपाल लालजी टंडन ने पिछले लोकसभा चुनाव में श्रेष्ठ कार्य करने वाले तीन तत्कालीन कलेक्टरों समेत पुलिस और प्रशासन के सोलह अधिकारियों को पुरस्कृत किया।
मिंटो हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल ने वहां मौजूद अधिकारियोें और कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई और पहली बार मतदाता बने दस युवाओं को मतदाता परिचय पत्रों का वितरण भी किया। इस मौके पर मंत्रालय और प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों पर भी राष्टÑीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया और मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।
मिंटो हाल में मतदाता दिवस पर आयोजित राज्य-स्तरीय समारोह में राज्यपाल ने लोकसभा निर्वाचन में बेहतर काम करने वाले उमरिया के तत्कालीन कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, कटनी के तत्कालीन कलेक्टर डॉ. पंकज जैन, टीकमगढ़ के तत्कालीन कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, नगर निगम छिन्दवाड़ा के आयुक्त इच्छित गढ़पाले, श्योपुर के तत्कालीन उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कापसे, नीमच के तत्कालीन उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार धोका, सिंगरौली की तत्कालीन उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋजु बाफना, छिंदवाड़ा के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग सक्सेना, बैतूल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.एल. त्यागी, रतलाम के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोमेश मिश्रा को राज्यपाल ने पुरस्कृत किया।
इसके अलावा पुलिस महकमे से उप पुलिस महानिरीक्षक शहर भोपाल इरशाद वली, तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मंदसौर विवेक अग्रवाल, तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अशोकनगर पंकज कुमावत, उप पुलिस अधीक्षक जिला भोपाल मनोज खत्री, उप पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल लज्जा शंकर मिश्रा एवं सहायक सेनानी 13वीं वाहिनी ग्वालियर विक्रम कनपुरिया को पुरस्कृत किया । इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरुण तोमर समेत कई प्रमुख अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
कार्यक्रम में राज्यपाल ने दस चयनित युवा मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र का वितरण किया। इनमें नरेला, उत्तर, मध्य, एवं गोविन्दपुरा भोपाल की चंचल मैथिल, समर्थ श्रीवास्तव, सक्षम सिंह चौहान, अक्षत सक्सेना, उत्तरा कुदेसिया, वैभव जैन, संस्कार कुमार, शशांक परदेशी, अहमद सईद खान एवं आदित्य कुमार शामिल थे।