छत्तीसगढ़ गोंड कर्मचारी कल्याण परिषद का महासम्मेलन आयोजन जिला कोरिया बैकुंठपुर के ग्राम भाड़ी गोड़वाना भवन में हुआ सम्पन्न
जोगी एक्सप्रेस
छत्तीसगढ़ कोरिया जिला बैकुंठपुर ग्राम भाड़ी के गोड़वाना भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ गोंड कर्मचारी कल्याण परिषद के महासम्मेलन में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों के कर्मचारी व अधिकारी वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई सैकड़ो की संख्या में मौजूद हुए कर्मचारी व अधिकारियों को जिला स्तरीय गोंड कर्मचारी अधिकारी महासम्मेलन के मुख्य वक्ता एवं मार्गदर्शक उपायुक्त (कमिश्नर) सरगुजा संभाग ए. पी. सांडिल्य ने अपने उपबोद्धन मे कर्मचारी व अधिकारी संघ के लोगों को सम्बोधित करते हुए गोंड जनजाति के समस्त शासकीय/अर्ध्दशासकीय तथा निजी संस्थाओं में सेवारत एवं सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारियों को संगठित करना, गोंड जनजाति के शासकीय सेवकों के सेवा सम्बन्धी मामलों का निराकरण कराना तथा सदस्यों पर होने वाले शोषण एवं अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष करना,गोंड जनजाति के सदस्यों में सामाजिक एकता एवं राष्ट्रीय चेतना जागृत करने के लिए सभा-सम्मेलन, शिविर तथा सेमिनार का आयोजन करना, गोंड जनजाति के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक पुर्नरुथान के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करना,गोंड जनजाति के सामाजिक,मान्यताओं,विश्वासों तथा रीतिरिवाजों की समीक्षा कर समाज के विकास में बाधक तत्वों को दूर करना, गोंड जनजाति समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिभाशाली बालक-बालिकाओं को प्रोत्साहित करना, गरीब एवं बेसहारा बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करना, गोंड जनजाति समाज में बेहतर शिक्षा के लिए स्कूल-कालेजो की स्थापना करना एवं आश्रम तथा छात्रावासों का संचालन करना, गोंड जनजाति के शिक्षित/अशिक्षित सभी प्रकार के युवा बेरोजगारो को रोजगार हेतु मार्गदर्शन करना तथा विभिन्न प्रकार के क्षमता विकास हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करना, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार हेतु लोगों को प्रोत्साहित करना व इसके लिए आवश्यकता अनुसार स्वसहायता समूहों का गठन करना,गोंड जनजाति के कमजोर तथा वेसहारा लोगों के उत्थान के लिए पृथक से कार्यक्रम संचालित करना,केंद्र तथा राज्य सरकार की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सरकारी संस्थाओं को मदद करना एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना,गोंड जनजाति के सदस्यों की विभिन्न कल प्रतिभाओ यथा-नृत्य, गीत,संगीत एवं खेल-कूद प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न अवसरों पर कार्यक्रमों का आयोजन करना,समिति के सदस्य उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आवश्यकतानुसार पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादन करना जैसे उद्देश्यों को अवगत कराया और कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी दिये।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांताध्यक्ष नरेन्द्र प्रकाश उर्रे,प्राचार्य राजाराम सिंह, यू.एस. राम कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग रामानुज गंज,डॉ. एस. एस. सिंह शिशु रोग विशेषज्ञ एवं प्रान्तीय सदस्य,वीरसाय मरावी प्रान्तीय सचिव, जगबरन सिंह अमरो प्रान्तीय कोषाध्यक्ष, डॉ. के.एस. परस्ते, डॉ. विनय शंकर सिंह मनेंद्रगढ़ अध्यक्ष, विजय ठाकुर, परमेश्वर सिंह मरकाम जिला अध्यक्ष , नर्बदा सिंह सरुता जिला उपाध्यक्ष,रामप्रताप सिंह सांडिल्य, सूर्यप्रताप सिंह नेताम,जगमोहन सिंह पेंड्रा ब्लॉक अध्यक्ष बैकुंठपुर, शिवकुमार सिंह मरावी, रामप्रसाद सिंह अध्यक्ष खड़गवां, प्रेमसुन्दर सिंह,भूपेंद्र सिंह सोनहत अध्यक्ष, सावित्री सिंह,धनसाय मरावी, प्राण सिंह, मुकेश प्रताप सिंह व सैकड़ों कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
1. ए. पी.सांडिल्य (कमिश्नर, उपायुक्त सरगुजा संभाग)
2. परमेश्वर सिंह मरकाम (जिला अध्यक्ष गोंड कर्मचारी संघ कोरिया)