अब तक 23 बच्चो सहित 32 लोगो की मौत, नगर को लील रहा मलेरिया ,मौत ने मचाया कोहराम ,

जोगी एक्सप्रेस

प्राप्त जानकारी के अनुसार परदेशी पण्डो पिता इन्द्रमन पण्डो उम्र लगभग 24 वर्ष एवं जंगू पण्डो आ0 बंधू पण्डो उम्र लगभग 80 वर्ष की मौत मलेरिया बुखार से हो गई है | वहीं अंतरा कुंवर पण्डो पिता इन्द्रश पण्डो उम्र लगभग 4 वर्ष , सिताकुंवर पण्डो पति जवाहिर पंडो उम्र 40 वर्ष, शिवम पिता विजेंद्र उम्र लगभग 4 वर्ष दो बच्ची एवं 2 बुजुर्गो की मौत का कारण भी मलेरिया ही है | जिससे मौत अकड़ा 3 महीने में बढकर 35 पहुच गया तथा जिसमे 25 बच्चे शामिल हैं | ग्रामिणो की माने तो बीमारी की रोकथाम के लिए शासन द्वारा उचित पहल नही किया जा रहा है इस लापरवाही के कारण आये दिन किसी ना किसी निर्दोष को अपनी जान से हाथ धोना पढ रहा है ,आखिर यह मौत का मंजर कब थमेगा यह भगवान ही जाने |
बिहारपुर क्षेत्र में इतनी मौत होने के बाद भी आज तक इस क्षेत्र को संजिवनी 108 नही मिल सकी यह भी एक अहम वजह इस क्षेत्र में मौत के आकडो के बढने की वही अगर महुली स्वास्थ्य केन्द्र में यूहीं 24 घंटा ताला लटका रहा तो नही पता और कितनो की जान जायेगी |
ग्रामीणों ने तत्काल पुन: स्वास्थ्य कैम्प लगाये जाने के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महुली को 24 घंटे खुलवाये जाने एवं क्षेत्र हेतु 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मांग कि हैं | मांग पूरी नही की दशा में ग्रामीणों का कहना है अगर शासन – प्रशासन उनकी माँग पूरी नही हुई तो उनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जयेगा