अद्रिका गोयल का कमिश्नर एवं कलेक्टर ने किया सम्मान

0
3-53.jpg

मुरैना

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अद्रिका गोयल को चंबल कमिश्नर रेणु तिवारी द्वारा सम्मानित किया गया। शुक्रवार को बालिका दिवस के अवसर पर टाउन हॉल में आयोजित समारोह में श्रीमती रेणु तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने की। इस समारोह में सामूहिक नृत्य सहित अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

अद्रिका गोयल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की ब्रांड एम्बेसेडर भी है। आपको बता दें कि मुरैना में हिंसा के दौरान आंदोलनकारियों द्वारा ट्रेन को रोक कर आगजनी व पथराव शुरू कर दिया गया था। उस दौरान जब अद्रिका गोयल ने ये खबर टीवी पर देखी तो वो बाहर निकली और ट्रेन में फंसे लोगों को खाना व पानी उपलब्ध कराया। इस बहादुरी के लिये पिछले साल अद्रिका को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया था। आज बालिका दिवस समारोह में फिर अद्रिका की बहादुरी को याद किया गया और बेटियों से खचाखच भरे टाउन हॉल में चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेणु तिवारी ने कहा कि आज के समय में बच्चियों को इसी तरह बहादुर और साहसी बनाने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि समाज में लड़कियों को पूरी तरह सशक्त करने के लिये कई सरकारी योजनाएं चल रही हैं जिनमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम शामिल हैं। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि बेटियों का केवल एक दिन नहीं होता बल्कि हर दिन पर और हर अवसर पर उनका समान अधिकार है। इस कार्यक्रम में जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *