संविदा कर्मचारियों को सरकार की वेतनवृद्धि की सौगात
भोपाल
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अपने एक साल के कार्यकाल को पूरा करते हुए चुनावी वचनों को पूरा करने में जुटी हुई है। संविदाकर्मियों को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। संविदा कर्मचारियों को वेतनवृद्धि की सौगात दी गई है। इस संबंध में राज्य शासन द्वारा आदेश जारी कर दिए हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जफर ने ट्वीट कर सरकार के फैसले की जानकारी दी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों, संगठनों में संविदा नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों को इंक्रीमेंट का तोहफा दिया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता के अनुसार सरकार के इस फैसले से 8 हजार संविदा कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। वहीं राज्य सरकार पर 20 करोड़ रुपये प्रति वर्ष अतिरिक्त भार आएगा।