November 23, 2024

घाटी से मजदूरों को भगाने वाला जैश आतंकी ढेर

0

श्रीनगर
पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जिस पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया, उसपर घाटी में कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहने का आरोप था। मारा गया आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के लिए लंबे वक्त से काम कर रहा था और वह साउथ कश्मीर में अबु सैफुल्ला के नाम से सक्रिय था। पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियां घाटी में स्थानीय नागरिकों की हत्या, मजदूरों को धमकी देने और अन्य आतंकी साजिशों में शामिल होने का आरोपी था।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सैफुल्ला जुलाई 2013 में कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए जैश के पाकिस्तानी कमांडर कारी यासिर का करीबी सहयोगी था। अबु सैफुल्ला मंगलवार सुबह पुलवामा के अवंतिपोरा इलाके में जैंत्राग गांव में सर्च ऑपरेशन के दौरान अपने साथियों के साथ घिर गया था।

इससे पहले इलाके में सेना की 50 राष्ट्रीय राइफल्स की टीमों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसी ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़ में आतंकवादियों की भीषण गोलीबारी के कारण राष्ट्रीय राइफल के राहुल रांसवाल और स्थानीय पुलिस के एसपीओ शाहबाज अहमद गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें श्रीनगर में सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया लेकिन दोनों शहीद हो गए थे।

फरार होने के बाद जंगली इलाके में हुई थी दोबारा मुठभेड़
अधिकारी ने बताया कि घायल जवानों को निकालने की प्रक्रिया के दौरान मौके का फायदा उठाकर आतंकवादी वहां से फरार हो गए। इसके बाद नागंदर गांव के जंगल में उनकी मौजूदगी का पता चला, जो मुठभेड़ स्थल जांत्राग से महज एक किलोमीटर दूर है। अगले दिन फिर से जंगली इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई, जिसके बाद अबु सैफुल्ला को जंगलों में ही मार गिराया गा। हालांकि उसका एक साथ मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

दक्षिण कश्मीर के इलाकों में था सक्रिय
अधिकारी ने बताया कि सैफुल्ला बीते काफी वक्त से दक्षिण कश्मीर के इलाकों में अपने साथियों के साथ काम कर रहा था। पिछले साल वह दो आम नागरिकों अब्दुल कादिर कोहली और मंजूर अहमद के अपहरण और हत्या करने और एक दुकानदार नसीर अहमद गनी को घायल करने के मामले में आरोपी था। अधिकारी ने बताया कि सैफुल्ला एसपीओ को अपनी नौकरियां छोड़ने और गैर स्थानीय मजदूरों को घाटी छोड़ने की धमकी देने से संबंधित पोस्टर लगाने के मामले में भी वांछित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *