एटलस के मालिक की पत्नी नताशा ने सुसाइड नोट में लिखा- खुद की नजर में गिर गई
नई दिल्ली
साइकिल कंपनी एटलस के मालिकों में से एक संजय कपूर की पत्नी नताशा कपूर का सुसाइड नोट सामने आया है. इसमें उन्होंने खुदकुशी के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है. वो अपने सुसाइड नोट के साथ कुछ राज भी छोड़ गई हैं.
57 वर्षीय नताशा कपूर ने सुसाइड नोट में लिखा, ‘मैं खुद अपनी जान ले रही हूं. इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं हैं. मैंने कुछ ऐसा किया है, जो मुझको नहीं करना चाहिए था. इससे मैं अपनी नजर में गिर गई हूं.’ हालांकि अभी तक इस रहस्य से परदा नहीं उठा है कि आखिर नताशा कपूर ने कौन-सा ऐसा काम किया था, जिसके चलते उनको खुदकुशी करनी पड़ी.
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने नताशा का मोबाइल फोन भी कब्जे में लिया था. सुसाइड के पहले नताशा ने किसी को 4 से 5 SMS किया था. SMS में नताशा पैसे की मांग कर रही थीं. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं नताशा ने किसी को पैसे तो नहीं दिया था जिसे वो वापस मांग रही थीं. सूत्रों के मुताबिक SMS वाले एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है. नताशा के परिवार वाले अभी खुलकर कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं.
नताशा कपूर ने इंग्लिश में लिखे सुसाइड नोट में अपने पति और परिवार के प्रति प्यार भी जताया है. उन्होंने सुसाइड नोट में अपने लिखा, ‘मैं संजय कपूर, अपनी बेटी और बेटे सभी को प्यार करती हूं.’ दिल्ली पुलिस को बरामद हुआ यह सुसाइड नोट हाफ पेज का है. मंगलवार को नताशा कपूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. दिल्ली के औरंगजेब लेन स्थित कोठी में उनका शव पंखे से लटका मिला था.
बुधवार को नताशा कपूर का पोस्टमॉर्टम दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में कराया गया था. पोस्टमॉर्टम के बाद नताशा कपूर के शव को परिजनों को सौंप दिया गया था. इसके बाद बुधवार को ही लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में नताशा कपूर का अंतिम संस्कार कर दिया गया था. आपको बता दें कि नताशा कपूर अपने पति संजय कपूर और परिवार के साथ दिल्ली के औरंगजेब लेन में रहती थी.
पंखे से लटका मिला नताशा कपूर का शव
मंगलवार दोपहर जब साइकिल कंपनी एटलस के मालिक संजय कपूर की पत्नी नताशा कपूर लंच करने नहीं आईं, तो संजय कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर ने उनको फोन किया. हालांकि नताशा कपूर ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद घर के एक कमरे में नताशा कपूर का शव चुन्नी के फंदे से पंखे से लटका मिला था. परिजनों ने चुन्नी काटकर नताशा कपूर के शव को फंदे से नीचे उतारा था.
इसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया था. हालांकि डॉक्टर ने नताशा कपूर को मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद बेटे सिद्धांत कपूर ने मंगलवार शाम को इस घटना की सूचना पुलिस को दी थी. इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी, तभी पुलिस को नताशा कपूर का सुसाइड नोट बरामद हुआ था.