December 5, 2025

अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस हुई लेट, 630 यात्रियों को मिलेंगे इतने रुपये

0
images_-_2020-01-23T133505_215.jpeg

नई दिल्ली

अहमदाबाद से मुंबई तक चलने वाली तेजस एक्सप्रेस के लेट होने की वजह से हर यात्री को 100 रुपये दिए जाएंगे। आईआरसीटीसी ने बुधवार को बताया कि ट्रेन के 630 यात्रियों को 100-100 रुपये मिलेंगे।तेजस एक्सप्रेस का संचालन आईआरसीटीसी करता है और अहमदाबाद-मुंबई के बीच इस ट्रेन की शुरुआत 19 जनवरी को हुई है। ट्रेन मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर डेढ़ घंटे लेट पहुंची। आईआरसीटीसी के प्रवक्ता ने कहा, 'यात्री हमारी रिफंड पॉलिसी के तहत अप्लाई करेंगे। इसके बाद वेरिफिकेशन के बाद रिफंड दिया जाएगा।'

 

रेल अधिकारियों के अनुसार, तेजस अहमदाबाद से दो मिनट लेट होते हुए सुबह 6:42 पर चली थी। इसके बाद वह मुंबई सेंट्रल पर दोपहर 2.36 बजे पहुंची। जबकि ट्रेन को दोपहर 1.10 बजे पहुंचना था। तेजस एक्सप्रेस और कुछ अन्य ट्रेनों को मुंबई के बाहरी इलाके में भयंदर और दहिसर स्टेशनों के बीच तकनीकी समस्या के कारण रोका गया था। 

 

आईआरसीटीसी के प्रवक्ता ने कहा कि ट्रेन के लेट होने की वजह से 630 यात्रियों को 100-100 रुपये दिए जाएंगे। आईआरसीटीसी के नियम के अनुसार, यदि तेजस ट्रेन एक घंटे से ज्यादा लेट होती है तो फिर 100 रुपये दिए जाते हैं। वहीं, अगर दो घंटे तक ट्रेन लेट होती है तो फिर 250 रुपये मिलते हैं।इस हिसाब से आईआरसीटीसी तकरीबन 63 हजार रुपये देगा। कंपनी ने बताया कि यात्री 18002665844 पर कॉल या फिर irctcclaims@libertyinsurance.in पर ईमेल करके क्लेम कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *