November 23, 2024

सियाचिन में विषय परिस्थितियों में जवानों को बचाएगी लखटकिया किट, जानें क्या-क्या मिलेगा

0

 नई दिल्ली 
भारतीय जवान दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर में विषम मौसम परिस्थितियों के बावजूद डटे रहते हैं। उन्हें हिमस्खलन और भारी हिमपात का सामना करना पड़ता है। ऐसे ही मौसम से निपटने के लिए उन्हें जीवनरक्षक किट दी जा रही है। जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये है।

सेना सूत्रों ने बताया कि जवानों को इस किट के साथ सियाचिन में चलने-फिरने में मदद करने वाले उपकरण दिए जा रहे हैं। जिनकी कीमत डेढ़ लाख रुपये है। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने इस किट की जांच-परख कर चुके हैं। वे जनवरी के दूसरे सप्ताह में सियाचिन दौरे पर गए थे। किट में सबसे महंगा सामान ठंड से बचाने वाली कई परतों वाली सैनिक जैकेट है, जिसकी कीमत 28,000 हजार रुपये है। इसके अलावा स्र्लिंपग बैग की कीमत 13,000 रुपये बताई गई है।

12,500 रुपये के जूते 
निचली जैकेट और विशेष दस्तानों की कुल कीमत करीब 14000 रुपये है, जबकि बहुउद्देश्यीय जूते करीब 12,500 रुपये के हैं। इसके अलावा जवानों को ऑक्सीजन सिलेंडर भी दिया जा रहा है, जिसकी कीमत करीब 50,000 रुपये है।

साथी तक पहुंच पाएंगे
जवानों को हिमस्खलन में फंसे साथी जवानों का पता लगाने के लिए उपकरण एवं गैजेट्स भी मिल रहे हैं। इनकी कीमत आठ हजार रुपये के आसपास है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *