भारत की मंदी के बारे में पहले इतनी चर्चा कभी नहीं सुनी: कमलनाथ
दावोस
एमपी CM कमलनाथ ने देश के हालात पर जताई चिंतावह दावोस में WEF की बैठक में शामिल होने गए हैंउन्होंने कहा- सभी भारत की आर्थिक सुस्ती के बारे में पूछ रहे हैं
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि भारत की आर्थिक सुस्ती के बारे में जितनी चर्चा आज दावोस में है उतनी पहले उन्होंने पहले कभी नहीं सुनी. मध्य प्रदेश में CAA लागू करने पर उन्होंने कहा कि कोई भी चीज यदि समाज को बांटती है तो उसे लागू करने की जरूरत क्या है.
कमलनाथ ने कहा, 'पिछले कई दशकों से मैं दावोस आता रहा हूं, लेकिन मैंने भारत की मंदी के बारे में इतनी चर्चा पहले कभी नहीं सुनी. मैं जिन लोगों से भी मिला सभी भारत की गिरती अर्थव्यवस्था और बढ़ते सामाजिक असंतोष की बात कर रहे थे.'
बांटने वाले कानून की जरूरत क्या है
मध्य प्रदेश सरकार ने नागरिता संशोधन कानून (CAA) पर काफी सख्त रुख अपनाया है. वह इसे राज्य में लागू करने से किस तरह से रोक पाएंगे, जबकि कपिल सिब्बल ने भी कहा है कि केंद्र के कानून को राज्य सरकार को लागू करना ही होगा?
इस सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा, 'बात सिर्फ CAA की नहीं है. अगर कोई चीज समाज को बांटती है तो उसे लागू करने की जरूरत है? क्या देश में लाखों शरणार्थी आ गए हैं, क्या कोई जंग चल रही है? लोगों को इस बारे में सवाल पूछने का अधिकार है. अब आप एनआरसी की बात कर रहे हैं. लोगों के पास पहले से आधार कार्ड है फिर इसकी क्या जरूरत है?'
दावोस में पांच दिन का समिट
विश्व आर्थिक मंच (WEF) सम्मेलन की 50वीं बैठक सोमवार यानी 20 जनवरी से शुरू हुई है और यह 24 जनवरी तक चलेगी. स्विट्जरलैंड के रिजॉर्ट शहर दावोस में WEF सम्मेलन में दुनियाभर से 3,000 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.