दावोस यात्रा पर मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रतिनिधियों से की वन टू वन चर्चा
भोपाल। उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ दावोस यात्रा पर पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज विप्रो, आईएचजी और पीएण्डजी समूह के उद्योगपतियों और उनके प्रतिनिधियों से वन टू वन चर्चा की और उन्हें प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने दुनिया की नामी कंपनियों के उद्योगपतियों और प्रतिनिधियों को बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने टाईम बाउंड क्लीयरेंस एक्ट 2020 का मसौदा तैयार किया है इसके जरिए तय समयसीमा में निवेशकों को सभी अनुमतियां मिल सकेंगी। मध्यप्रदेश में उद्योग लगाने के इच्छुक लोगों को विभिन्न विभागों में समय पर उनके प्रोजेक्ट को क्लीयरेंस मिले इस संबंध में जल्द ही एक नीति बनाकर इसे कानूनी रूप दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री कमलनाथ, मुख्य सचिव एसआर मोहंती और औद्योगिक निवेश नीति एवं प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राजेश राजौरा , मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अशोक बर्णवाल ने शीर्ष निवेशकों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने दावोस के बिलटैरल 1.4 कांग्रेस सेंटर में एमकेएस कंपनी के चेयरमेन मारवान शकरची से वित्त के क्षेत्र मेें काम करने के लिए चर्चा की। नोवो नॉर्डिस्क् के सीईओ लार्स फार्सगार्ड जोर्गेनसेन से भी उनकी बात हुई।