राजगढ़ थप्पड़ कांड : कलेक्टर के खिलाफ आज FIR दर्ज कराएंगे BJP नेता
भोपाल
राजगढ़ (rajgarh) में हुए थप्पड़ कांड से गुस्साई बीजेपी (bjp) अब कलेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज करा रही है. पार्टी के सीनियर लीडर्स आज 22 तारीख को राजगढ़ में FIR कराएंगे. राजगढ़ के थप्पड़ कांड को बीजेपी (bjp) आसानी से हाथ से निकलने नहीं देना चाहती.पार्टी इस पूरी घटना पर महिला अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रही है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) का कहना है कि कलेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे. FIR दर्ज नहीं हुई तो कोर्ट जाएंगे.
राजगढ़ थप्पड़ कांड से गुस्साई बीजेपी अब कलेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रही है. शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राजगढ़ में केस दर्ज कराएगा. बीजेपी विधायक विश्वास सारंग के साथ बीजेपी का एक दल 20 जनवरी को राजगढ़ गया था. एक अन्य विधायक रामेश्वर शर्मा भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती राजगढ़ में प्रदर्शन के दौरान घायल हुए कार्यकर्ताओं से मिले. ये कार्यकर्ता नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रविवार को राजगढ़ में निकाले गए मार्च के दौरान जिला प्रशासन की मारपीट में घायल हुए हैं.
कांग्रेस नेता इस पूरे मामले में महिला अधिकारियों की सराहना कर रहे हैं. पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ में तिरंगा यात्रा निकाले के दौरान महिला अधिकारियों के साथ हुई अभद्रता पर ट्वीट किया था. उन्होंने बीजेपी पर गुण्डागर्दी के आरोप लगाए.महिला कलेक्टर और महिला डिप्टी कलेक्टर को पीटने और बाल खींचने की घटना की दिग्विजय ने निंदा करते हुए महिला अधिकारियों की बहादुरी पर गर्व की बात कही. मंत्री पीसी शर्मा ने कहा था राजगढ़ में धारा 144 तोड़कर महिला कलेक्टर और महिला डिप्टी कलेक्टर से मारपीट निंदनीय है. महिला कलेक्टर को धक्का दिया गया.अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार पर एक्शन लिया जाना चाहिए.धारा 144 में अनुमति लेकर काम करना चाहिए. पीसी शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा है बिना अनुमति लिए ये सब करना बीजेपी की प्रवृत्ति है.नेता प्रतिपक्ष की महिला प्रशानिक अधिकारी पर टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है.
इससे पहले मध्य प्रदेश के राजगढ़ (Rajgarh) जिले में डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा के साथ हुई अभद्रता के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में 650 लोगों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया है. वहीं, इस मामले में BJP के दो कार्यकर्ताओं के खिलाफ अलग से मामला दर्ज किया गया है.
रविवार को राजगढ़ में डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा की बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ CAA के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान झड़प हुई थी. उस वक्त कलेक्टर निधि निवेदिता भी मौके पर मौजूद थीं. उनके साथ भी अभद्रता करने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, राजगढ़ में CAA के समर्थन में बीजेपी ने रैली निकाली थी. इस दौरान मौके पर कलेक्टर निधि निवेदिता और एडीएम प्रिया वर्मा भी पहुंच गईं. रैली रोकने के दौरान अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई. आरोप लगा कि डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा ने कार्यकर्ताओं को थप्पड़ मारे. वहीं प्रिया वर्मा के बाल कार्यकर्ताओं ने खींचे.