December 6, 2025

पीएफआई और सिमी की हरकतों से सतर्क रहें डीएम व एसपी : योगी आदित्यनाथ 

0
sp_bsp_and_congress_anti_dalit_yogi_1577786881-1.jpg

 लखनऊ 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी दिवस, गणतंत्र दिवस व गंगा यात्रा के दौरान अधिकारियों को पूरी तरह चौकस रहने को कहा है। उन्होंने आगाह किया कि सिमी व पीएफआई के लोग सीएए विरोध की आड़ में जनता को बरगलाने व भड़काने का काम करेंगे। इससे सतर्क रहने की जरूरत है। जहां जरूरत हो वैसी कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री मंगलवार रात गंगा यात्रा व आगे होने वाले अन्य आयोजनों के संबंध में विभिन्न जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर भी खास चौकसी की जरूरत है।

अटल आवासीय योजना का होगा शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 जनवरी को यूपी दिवस के मौके पर लखनऊ में अटल आवासीय योजना का शिलान्यास करेंगे। इसमें श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई व रहने का इंतजाम होगा। यह सभी 18 मंडल में होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी दिवस केवल लखनऊ में नहीं बल्कि सभी जिलों में हो।

वीडियो कांफ्रेंसिंग में बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, संभल, बदायूं, कासगंज, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, कानपुर नगर, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, रायबरेली, फतेहपुर, उन्नाव, शाहजहांपुर के डीएम व एसपी व संबंधित मंडलायुक्त शामिल थे। इसके अलावा यहां नगर विकास, स्वास्थ्य समेत कई विभागों के अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *