November 23, 2024

पंचायत चुनाव ने लिया हिंसा का रूप, सरपंच प्रत्याशी के कार में लगाई आग

0

कवर्धा
पंचायतों में होने वाले सरपंच चुनाव में इन दिनों लोगों पर कुछ इस तरह हावी हो गया है कि ये उपद्रव का रूप ले लिया है. कुछ इसी प्रकार का मामला पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तमरुवा से सामने आया है. सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, सरपंच प्रत्याशी ( निवासी आश्रित ग्राम चूचरूंगपुर) के कार में अज्ञात लोगों ने आग लगा दिया. बताया जाता है कि वह मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे अपने कार से पंचायत तमरुवा आया था और अपने कार को पंचायत के सामने रखकर वह गांव में चुनावी प्रचार कर रहा था, लेकिन रात्रि 9 बजे करीब अज्ञात लोगों द्वारा उसके कार में आग लगा दी गई.

कार में आग लगने से धमाके की आवाज सुनकर लोग वहां पर पहुंचे तो देखा कार में आग लग गई है. लोगों ने कार में लगी आग को बुझाने के लिए पास के मोटर पम्प की ओर दौड़े, लेकिन पंप बंद था. आशंका जताई जा रही है कि पंप आरोपियों द्वारा बंद कर दिया गया था. आग की चपेट में आने से कार जलकर खाक हो गया. कार के डीजल टंकी खुला हुआ है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा ही की कार से ही डीजल निलालकर उसमें आग लगाया गया है.
 
पिपरिया थाना प्रभारी मुकेश सोम का कहना है कार में आग लगनी की सूचना मिली है. आग कैसे लगी है. उसकी जानकारी नहीं चल पाई है, जिस गांव की घटना है दशरंगपुर चौकी में आता है वाह के प्रभारी मान सिंह को मौके पर भेजा हूँ, अभी कार चुनाव प्रचार में लगी हुई थी. प्रचार करके गाड़ी खड़ी हुई थी. गाड़ी किसका है अभी पता नहीं चल पाया. आगे जांच होने के बाद मामले का खुलासा होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *