ओड़गी,शशि जायसवाल : ब्लॉक मुख्यालय के ग्राम पंचायत ओड़गी अंतर्गत भण्डारपारा निवासी हितग्राही श्रीमती राजपति के नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास का गृहप्रवेश कार्यक्रम ओड़गी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रवण कुमार मरकाम के मार्गदर्शन एवम जनपद सभापति (निर्माण) व जनपद सदस्य राजेश तिवारी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ जिसमे श्री तिवारी द्वारा विधि विधान से मंत्रोचारण के साथ राजपति को श्रीफल भेट कर गृह प्रवेश कराया गया।
जिसमे मुख्य रूप से जनपद पँचायत कार्यालय ओड़गी के शाखा प्रभारी यू.एन.सिंह,राहुल मेश्राम , विकास सिन्हा,पंकज गुर्जर,विपिन यादव सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।