किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव का अनूठा दीपावली मिलन :जनता ने किया गर्मजोशी से स्वागत
जोगी एक्सप्रेस
चिरमिरी । भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेष उपाध्यक्ष लखनलाल श्रीवास्तव इस बार अनूठे तरीके से लोगो को दीपावली का बधाई संदेष दे रहे है । लखनलाल श्रीवास्तव इस बार लोगो के घर घर जाकर उन्हे दीपावली की बधाई दे रहे है तथा लोगो का कुषलक्षेम पूछने के साथ उनसे गले भी मिलकर बधाई दे रहे है । और नगर की जनता उनका आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हे भी बधाई दे रहे है ।