November 23, 2024

राज्य वीरता पुरस्कार के लिए चार बहादुर बच्चों का चयन

0

रायपुर
छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित राज्य वीरता पुरस्कार जूरी समिति की बैठक में चार बहादुर बच्चों का चयन राज्य वीरता पुरस्कार 2019-20 के लिए किया गया। राज्यपाल  सुश्री अनुसुईया उइके चयनित बच्चों को आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को राजधानी रायपुर के पुलिस मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में नगद 15 हजार पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र व मैडल प्रदान कर सम्मानित करेंगी। पुरस्कार के लिए चयनित बच्चों में कुमारी अंशिका साहु 7 वर्ष, पिता श्री चंपालाल साहू वार्ड नंबर -2,नहर पारा संबलपुर जिला धमतरी, कुमारी अनन्या चौहान 13 वर्ष पिता आनंद सिंह चौहान बंजारी रोड रायपुर,राहुल पटेल12 वर्ष पिता मंगलूराम पटेल, ग्राम चौबेबांधा पो.बरोंडा तहसील राजिम जिला गरियाबंद, प्रमोद बारीक 15 साल पिता रोहित बारीक ग्राम भटली थाना सरिया जिला रायगढ़ शामिल हैं।

इन सभी बहादुर बच्चों को पुरस्कार प्रदान करने के लिए स्कूल, ग्राम पंचायत व सम्बद्ध जिलाधीशों ने अनुशंसा की थी। इसी पर जूरी समिति ने  बैठक में चर्चा कर निर्णय लिया है। श्री अग्रवाल के शंकर नगर आवास  में आयोजित इस बैठक में राज्य बाल कल्याण परिषद के महासचिव डॉ अशोक त्रिपाठी, वीरता पुरस्कार की संयोजक इंदिरा जैन,राजेन्द्र निगम,महिला बाल विकास विभाग के संचालक जनमेजय महोबे, गृह विभाग के अवर सचिव डीपी कौशल, उप सचिव मुकुंद गजभिये,  एडिशनल एसपी  दीपमाला कश्यप,क्रिस्टीना एस लाल,एससी धीर,एनआर साहू अपर कलेक्टर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *