केन्द्रीय मंत्री ने दी सेंट्रल स्कूल की सौगात, नवीन भवन का किया आज उद्घाटन
श्योपुर
केंद्र एवं राज्य सरकार शिक्षा की दिशा में कार्य कर रही है, जिसमें केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और केंद्र एवं राज्य के विद्यालय बच्चों को शिक्षा देने की पहल कर रहे हैं। आज के युग में मनुष्य के जीवन में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है। जिसके कारण राजनैतिक और प्रशासनिक पदों पर सेवा देने का अवसर मिलता है। यह बात केंद्रीय किसान कल्याण कृषि विकास मंत्री एवं क्षेत्रिय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर ने जिले को केंद्रीय विद्यालय की सौगात देते हुए कही। बताना मुनासिब होगा कि श्री तोमर के प्रयासों से श्योपुर और आसपास के इलाकों के लोगों को को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।
सेंट्रल स्कूल के नवीन भवन का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि नए साल में केंद्रीय विद्यालय के भवन का शुभारंभ हुआ है। इस विद्यालय में छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। केंद्रीय विद्यालय में अन्य विद्यालयों की अपेक्षा फीस कम लगती है, जिससे कोई भी व्यक्ति अपने बच्चों को इसमें दाखिला दिला सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित विधायक श्री जंडेल ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय को खोलने में केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रिय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर ने अहम् भूमिका निभाई है। इस विद्यालय के माध्यम से श्योपुर के लोगों को अपने बच्चों को पढ़ाने का अवसर मिला है। शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र का निर्माण होता है। शिक्षा के कारण ही महिलाएं उच्च से उच्च पदों पर पहुंचने में कामयाब हो रही हैं। समारोह में स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रसतुत किए । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। समारोह में विधायक सीताराम आदिवासी, जिपं अध्यक्ष कविता मीणा, कलेक्टर प्रतिभा पाल, एसपी नगेंद्र सिंह, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य करन सिंह, विभागीय अधिकारी, शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।