शाजिया इल्मी ने सौरभ भारद्वाज पर तंज कसते हुए ट्वीट किया भरोसा नहीं तो क्यों लड़ रहे चुनाव
नई दिल्ली
कभी ईवीएम पर सवाल उठा चुके और अब एक बार फिर से दिल्ली के चुनावी समर में उतरे सौरभ भारद्वाज पर बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और ग्रेटर कैलाश विधानसभा से उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि जब उन्हें ईवीएम पर कोई भरोसा नहीं है तो फिर चुनाव क्यों लड़ रहे हैं।
शाजिया इल्मी ने हमारी सहयोगी वेबसाइट इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर को ट्वीट करते हुए लिखा, 'ईवीएम हैक करने के तरीके बताने वाले और उस पर अविश्वास जताने वाले सौरभ भारद्वाज अब चुनाव क्यों लड़ रहे हैं। इस धोखेबाज शख्स की बजाय बीजेपी कैंडिडेट शिखा राय को वोट करें।'
भारद्वाज ने विधानसभा में दिखाया था हैकिंग का डेमो
गौरतलब है कि सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के एमसीडी चुनावों में ईवीएम हैकिंग के दावे किए थे। यही नहीं बीजेपी पर ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए उन्होंने विधानसभा में इसका लाइव डेमो भी दिखाया था। हालांकि भारद्वाज के दावे का तभी चुनाव आयोग ने खंडन किया था और कहा था कि ईवीएम मशीन को किसी भी तरह से हैक नहीं किया जा सकता।