CAA-NRC के खिलाफ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का ट्वीट- हम कागज नहीं दिखाएंगे
नई दिल्ली
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के प्रदर्शन के दौरान 20 जनवरी को एमपी के पूर्व सीएम सिंह पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात भी की. मंगलवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'हम कागज नहीं दिखायेंगे.' माना जा रहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ सिंह ने यह ट्वीट किया है. बता दें कि राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में इन मुद्दों पर पिछले एक महीने से लगातार प्रदर्शन जारी है. इससे पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर भी शाहीन बाग पहुंचे थे.
'सरकार का कदम संविधान के खिलाफ'मीडिया से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध भी किया था. उन्होंने इन कानूनों और सरकार के कदम को संविधान के खिलाफ भी बताया. दिग्विजय का यह भी कहना है कि जिन लोगों ने यहां रहना चुना, उन लोगों से नागरिकता का प्रमाण मांगने का अधिकार किसी को नहीं है.
दिग्विजय सिंह सोमवार देर रात शाहीन बाग पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मुझे भाषण देने के लिए कहा गया था, लेकिन मैंने मना कर दिया क्योंकि यह राजनीतिक मंच नहीं है.'
उल्लेखनीय है कि एक महीने से अधिक समय से शाहीन बाग में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. शाहीन बाग के इस प्रदर्शन में राजनीतिक दलों के कई दिग्गज नेता शामिल हो चुके हैं. इससे पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी इन प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था.
सीएए के खिलाफ चल रहे इस प्रदर्शन के कारण आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है. यहां पिछले एक महीने से लगातार धरना चल रहा है. इस कारण नोएडा से फरीदाबाद आने वाले लोग परेशान हैं. इस कारण जाम लगने की समस्या से नौकरीपेशा लोगों की समस्या बढ़ती जा रही है. वैसे दिल्ली पुलिस के अधिकारी प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रहे हैं. पुलिस ने धरना खत्म करने की अपील की है.