November 23, 2024

शाहीन बाग पहुंचे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, भाषण से किया परहेज

0

 
नई दिल्ली

नागरिकता संशोधन ऐक्ट के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में महीने भर से प्रदर्शन जारी है। सोमवार की देर रात कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए शाहीन बाग पहुंचे। उन्होंने इस दौरान नागरिकता कानून, एनआरसी और एनपीआर को लेकर विरोध जताया और कहा कि इस देश में जो कोई भी रह रहा है, उससे नागरिकता का प्रूफ मांगने का अधिकार किसी को नहीं है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें यहां भाषण देने के लिए भी कहा गया था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि वह कोई राजनीतिक मंच नहीं है। बता दें कि सिंह से पहले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने भी शाहीन बाग के प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया था। उन्होंने यहां मंच पर भाषण देते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक बयान भी दे डाला था, जिसे लेकर कांग्रेस मुश्किल में पड़ गई थी।

'संविधान के खिलाफ है CAA, NPR और NRC'
सोमवार को शाहीन बाग पहुंचे दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम सब सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ हैं क्योंकि ये तीनों संविधान के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार की विभाजनकारी नीतियों का विरोध करते हैं। इस देश में किसी के पास भी यह अधिकार नहीं है कि उन लोगों से नागरिकता का सबूत मांगे, जिन्होंने इस देश में रहना चुना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *