November 22, 2024

दिल्ली में 67 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी, 2 सीट जेडीयू और एक लोजपा के खाते में

0

 नई दिल्ली 
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में उम्मीदवारों के नामांकन के लिए अब मात्र एक दिन बचे हुए हैं। जबकि बीजेपी अभी 13 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं कर पाई है। इसी बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि हमने अपने सहयोगियों को तीन सीटें देने का फैसला किया है। जिसमें जदयू दो सीटों पर और लोजपा 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी। बाकी जो दस सीटें हैं, भाजपा उनके लिए जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी पहले ही 57 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। अभी 13 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किया जाना बाकी है। यहां तक की नई दिल्ली विधानसभा सीट के के लिए बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं कर पाई है। अब देखना है कि नई दिल्ली की सीट पर बीजेपी अपने उम्मीदवार खड़ी करती है या फिर गठबंधन के साथी के खाते में वो सीट जाती है। 
 
इधर दिल्ली चुनाव को लेकर भाजपा का सहयोगी दल शिरोमणि अकाली दल की ओर से थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा। अब देखना है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिरोमणि अकाली दल की ओर से क्या बातें कही जाती हैं। क्योंकि शिरोमणि अकाली दल को दिल्ली में एक भी सीट नहीं मिली है। 

8 फरवरी को वोटिंग, 11 फरवरी को आएंगे नतीजे
दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी। इसके अलावा नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *