November 23, 2024

मेंगलुरु एयरपोर्ट पर IED, संदिग्ध की तस्वीर जारी

0

मेंगलुरु
कर्नाटक के मेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोमवार को एक संदिग्ध बैग पाया गया था। इस बैग में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के ट्रेसेज पाए गए थे। अब पुलिस ने उस संदिग्ध व्यक्ति की तस्‍वीर जारी की है, जिसने यह बैग रखा था। यह व्यक्ति बैग रखने के बाद एक ऑटो से निकल रहा था, पुलिस ने उस ऑटो का भी फोटो जारी किया है। संदिग्ध व्यक्ति को टोपी लगाए देखा जा सकता है। सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हो गई है।

संदिग्ध बैग की सूचना मिलते ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने पूरे इलाके को ब्लॉक कर दिया और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। सीआईएसएफ के डीआईजी अनिल पांडेय ने बताया, 'एक संदिग्ध व्यक्ति को मेंगलुरु एयरपोर्ट से निकलते देखा गया। यह व्यक्ति बैग रखकर ऑटो से निकल रहा था। संदिग्ध सामान को तुरंत पकड़ लिया गया और स्थानीय बम निरोधक दस्ते को भेजा गया।'

बुकिंग काउंटर के पास रखा था बैग
एक अधिकारी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बताया, 'एक व्यक्ति ऑटो रिक्शा में आया और इंडिगो के बुकिंग काउंटर के पास बैग रख दिया। बैग रखने के बाद वह उसी ऑटो से चला गया। एयर इंडिया का बुकिंग काउंटर भी इंडिगो काउंटर के ठीक बगल में है।' बैग रखे जाने की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया था। हालांकि, बम निरोधक दस्ते ने सही समय पर बैग में रखे सामान को डिटेक्ट कर लिया।

सूत्रों के मुताबिक, बैग में आईईडी के सभी कॉम्पोनेन्ट्स- बैटरी, तार, टाइमर, स्विच, डेटोनेटर और विस्फोटक मौजूद थे। मेंगलुरु एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने संदिग्ध की तस्वीर जारी की है। उस ऑटो की भी पहचान हो गई है, जिसमें यह संदिग्ध व्यक्ति एयरपोर्ट से बाहर जा रहा है। हालांकि, अभी तक बैग रखने वाला शख्स पकड़ में नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *