इंसास रायफल चुराने वाला आरोपी दिल्ली में गिरफ्तार
होशंगाबाद
पचमढ़ी स्थित आर्मी शिक्षा कोर से इंसास रायफल चुराने के आरोपित पूर्व सैनिक हरप्रीत को शुक्रवार सुबह दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है। होशियारपुर एसएसपी गौरव गर्ग ने इसकी पुष्टि कर दी है। हरप्रीत ने 6 दिसंबर 2019 को पचमढ़ी से हथियार चुराये थे। वह पंजाब पुलिस की हिरासत में था। तीन दिन पहले मंगलवार को सिविल अस्पताल होशियारपुर से हरप्रीत सिंह भाग गया था।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ने पचमढ़ी के आर्मी कैम्प से चोरी हुई दो इंसास रायफल, तीन मैग्जीन और 20 कारतूस चोरी की छानबीन के लिए समीपस्थ जिलों में पुलिस को अलर्ट कर दिया था। इस मामले में सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले जा रहे थे और पिपरिया, पचमढ़ी, नरसिंहपुर, जबलपुर, हरदा, होशंगाबाद सहित अन्य जिलों में भी पुलिस की टीमों को सक्रिय कर दिया गया था।
जब रायफल गायब हुई थी तब पुलिस ने बताया था कि सेना शिक्षा कोर के शहीद दीपक स्मारक गेट पर रात करीब 3 बजे दो संदिग्ध युवक पहुंचे थे। वहां तैनात जवान को हरप्रीत सिंह ने अपना परिचय सेना के अधिकारी के रूप में दिया। जवान अपनी रायफल वहीं छोड़कर बगल में केबिन में लगे फोन से वरिष्ठ अधिकारियों से पुष्टि करने लगा, तभी वे हरप्रीत सिंह गेट के पास रखी दो इंसास रायफल, तीन मैगजीन और 20 कारतूस लेकर कुछ दूर खड़ी टैक्सी से फरार हो गया। जब केबिन से लौटकर जवान आया तो हरप्रीत सिंह व उसका साथी लापता हो चुका था। तब उसने वरिष्ठ अफसरों को जानकारी दी।
पिपरिया से टैक्सी से गया था हरप्रीत
हरप्रीत ने रात करीब दो बजे पिपरिया से टैक्सी ली थी और पचमढ़ी आए थे। टैक्सी चालक ने भी पुलिस को बताया कि हरप्रीत और उसके साथी की कद-काठी सेना के अफसरों जैसी थी। उसी की निशानदेही पर पुलिस दोनों को तलाश कर रही थी।