फांसी की डेट टलने पर निर्भया की मां बोलीं- तारीख पे तारीख…तारीख पे तारीख
नई दिल्ली
निर्भया गैंगरेप केस में चारों दोषियों को 1 फरवरी सुबह 6 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा. दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को डेथ वारंट जारी किया. नया डेथ वारंट जारी होने के बाद भी निर्भया की मांग आशा देवी सिस्टम से नाराज दिखीं.
निर्भया की मां आशी देवी ने कहा कि जो मुजरिम चाहते थे वह हो रहा है. तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख. हमारा सिस्टम ऐसा है कि जहां दोषी की सुनी जाती है. बता दें कि मामले में दोषी मुकेश की दया याचिका को आज ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज किया, जिसके अब नया डेथ वारंट जारी किया गया.
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को निर्भया दुष्कर्म और हत्या मामले के एक दोषी मुकेश की दया याचिका खारिज कर दी. इसके पहले गृह मंत्रालय ने गुरुवार रात को ही राष्ट्रपति के पास दया याचिका की फाइल भेजी थी और उसे खारिज करने की सिफारिश की थी.
अदालत ने निर्भया मामले में चार दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय से समीक्षा के लिए भेजे जाने और इसे प्राप्त करने के कुछ घंटे बाद ही गृह मंत्रालय ने गुरुवार रात ही इसे राष्ट्रपति के पास भेज दिया था.