November 23, 2024

हज के लिए 18 जनवरी को दोपहर दो बजे होगा कुर्रा

0

भोपाल
 हज 2020 के मुकम्मल सफर के लिए इस वर्ष हज कमेटी ऑफ इंडिया से मप्र हज कमेटी को 4864 सीटों का कोटा आवंटन हुआ है। पिछले वर्ष की अपेक्षा 224 सीटें अधिक मिली हैं। हज जाने के लिए प्रदेशभर से 12601 लोगों ने आवेदन किया है। इनका कंप्यूटरीकृत हज कुर्रा (लॉटरी) 18 जनवरी को दोपहर दो बजे ताजुल मसाजिद में निकाली जाएगी। कार्यक्रम में शहर काजी, अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री आरिफ अकील, मप्र हज कमेटी के सीईओ, सदस्य समेत अन्य लोग मौजूद रहेंगे।

बुजुर्गों के लिए 667 सीटें आरक्षित

मप्र हज कमेटी के सीईओ दाउद अहमद खान ने बताया कि प्रदेश को मिली 4864 सीटों में से 667 सीटें 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए आरक्षित रहेंगी। इसके अलावा अन्य आरक्षित श्रेणी की 43 सीटें व सामान्य श्रेणी के लिए 4154 सीटों का कुर्रा के जरिए आवंटन किया जाएगा। सभी सीटों के कुर्रा आरक्षणवार ही खुलेंगे। उन्होंने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा इस साल हज के लिए प्रदेश को 224 सीटें अतिरिक्त आवंटित की गई हैं।

पिछले वर्ष की तुलना में तीन हजार कम आए आवेदन

पिछले वर्ष 2019 में 4640 सीटें आवंटित हुई थीं। 15654 लोगों ने अपना पंजीयन कराया था। 4640 सीटों में से 3820 सीटें सामान्य श्रेणी के लिए आरक्षित थीं। हज 2019 की तुलना में इस वर्ष 2020 में 224 हज सीटों का कोटा अधिक प्राप्त हुआ है। लेकिन पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 3053 कम लोगों ने हज के लिए अपना पंजीयन कराया है। जबकि गत वर्ष प्रदेश को कम कोटा आवंटन हुआ था और आवेदन ज्यादा आए थे। इस साल कम आवेदन होने और सीटें बढ़ने से ज्यादा से ज्यादा लोगों को हज जाने का मौका मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *