ब्रिटेन ने साफ लफ्जों में कहा, पाकिस्तान आतंकियों पर नकेल कसे
ब्रिटेन
ब्रिटेन ने कहा कि पाकिस्तान में कई आतंकवादी समूह सक्रिय हैं। अगर पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हुए दिखना और फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की काली सूची से बचना चाहता है तो उसे इन समूहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी।
रायसीना डायलॉग में पहुंचे ब्रिटेन के विदेश एवं कॉमनवेल्थ विभाग के दक्षिण एशिया प्रमुख गैरेथ बेले ने कहा, "पाकिस्तान के खिलाफ सभी साक्ष्य टेबल पर रख दिए गए हैं। पाक ने कुछ कार्रवाई भी की है, लेकिन उसे बहुत कुछ करना होगा।"
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सदस्यता को लेकर चीन का नया पैंतरा
उन्होंने कहा, "यह स्पष्ट है कि आतंकवादी समूह पाकिस्तान के भीतर से ही चल रहे हैं। वे पाकिस्तान सरकार और दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए भी एक गंभीर चुनौती पेश करते हैं।"
बेले ने कहा कि ब्रिटेन की भारत के साथ वास्तव में गहरी दोस्ती है। ब्रिटेन ने अपनी धरती पर 19 आतंकी हमलों को नाकाम किया है। हम अपने अनुभव भारत के साथ साझा कर सकते हैं।