गिरफ्तार DSP देविंदर मामले में गृह मंत्रालय का NIA को निर्देश, शुरू करें जांच
नई दिल्ली
विंदर सिंह के मामले की जांच शुरू करने का निर्देश एनआईए को दिया है। घटनाक्रम से करीब से जुड़े अधिकारी ने कहा कि मामला एनआईए को सौंपने के लिए जल्द ही औपचारिक अधिसूचना जारी की जाएगी। जम्मू और दिल्ली में औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि देविंदर सिंह, हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों-नवीद बाबू और आतिफ अहमद तथा वकील इरफान अहमद मीर से प्रारंभिक पूछताछ के दौरान जम्मू कश्मीर में तैनात कुछ एनआईए अधिकारी मौजूद थे। जल्द ही सारे रिकॉर्ड जांच एजेंसी को सौंप दिए जाएंगे। पकड़े जाने के समय वाहन चला रहे मीर पर आरोप है कि उसे पाकिस्तान से आदेश मिलते थे। उसने भारतीय पासपोर्ट पर पांच बार पाकिस्तान की यात्रा की थी।
डीएसपी देविंदर सिंह की आतंकियों के साथ गिरफ्तारी के मद्देनजर जम्मू कश्मीर सरकार ने जम्मू और श्रीनगर हवाईअड्डों की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले करने का आदेश दिया है। जम्मू कश्मीर के गृह विभाग की ओर से पुलिस महानिदेशक को भेजे गए आदेश में कहा गया है कि दोनों संवेदनशील हवाईअड्डों की सुरक्षा 31 जनवरी तक सीआईएसएफ को सौंप दी जाए।
डीएसपी देविंदर सिंह हवाईअड्डे पर सुरक्षा के लिए तैनात था। उस पर आतंकियों को देश के अन्य हिस्सों तक पहुंचाने में मदद करने का आरोप है। जम्मू और श्रीनगर हवाईअड्डों की सुरक्षा का दायित्व अभी सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के पास है।