November 23, 2024

मुख्य सचिव नवा रायपुर में हुए शिफ्ट

0

रायपुर
मुख्य सचिव आरपी मंडल ने एक सार्थक पहल करते हुए नवा रायपुर के बंगले में शिफ्ट हो गए। श्री मंडल के इस पहल से सरकारी खर्च में कमी आएगी। मंडल नवा रायपुर के बंगले में शिफ्ट हो गए। श्री मंडल ने इसके साथ ही अपने सरकारी कार के लिए 240 की जगह केवल 80 लीटर ईंधन लेने की बात भी उन्होंने कही है। श्री मंडल के इस पहल के बाद अब बाकी अफसरों का भी वहां शिफ्ट होने का सिलसिला शुरू हो सकता है।

दरअसल सीएम भूपेश बघेल ने गैरजरूरी सरकारी खर्च में कटौती और मितव्ययिता बरतने के निर्देश दिए थे लेकिन धरातल में ऐसा होता नहीं दिख रहा है। इतना ही नहीं अफसरों के रायपुर से रोजाना 30 किमी दूर नवा रायपुर आने जाने में हर साल साढे 8 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। सरकार के सभी अफसर अभी सिविल लाइंस, देवेंद्रनगर, शंकरनगर और आस-पास की कालोनियों में रहते हैं। यहीं से वो आना-जाना करते हैं।

एनआरडीए प्रशासन ने नवा रायपुर के सेक्टर-17 में आईएएस, आईपीएस और आईपीएस में भी सेक्रेटरी रैंक के अफसरों के लिए डी-टाइप बंगले बनवाए हैं। इनमें से 120 बंगले खाली पड़े हैं। इसी सेक्टर में सीएस मंडल शिफ्ट हुए हैं। यह सेक्टर मंत्रालय से महज 2-3 किमी ही दूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *