छत्तीसगढ़ के शहीद व महापुरूषों की उपेक्षा, आड़ीटोरियम का नाम शहीद युगल किशोर वर्मा के नाम करने की माँग कर रहे 42 युवाओ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर 15 अक्टूबर साइंस कालेज रायपुर के नवनिर्मित आड़ीटोरियम का नामकरण वीर छत्तीसगढ़िया युवा शहीद युगल किशोर वर्मा के नाम करने की माँग की जा रही है
आज शाम 6 बजे युवा जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता हाँथों में तख़्तियाँ ले आयुर्वेदिक कालेज के पास एकत्र हुए तख़्तियाँ में लिखा था की छत्तीसगढ़ के शहीदों और महापुरूषों का अपमान बंद करो नवनिर्मित आड़ोंटोरियम का नाम शहीद युगल किशोर वर्मा के नाम किया जावे ये माँग लेकर युवा जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल जाने वाले थे तभी पुलिस के अधिकारी और जवान वहाँ पहुँच युवा जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार कर जेल रवाना किया
युवा जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा की मरवाहि के विधायक अमित जोगी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख माँग की थी कि साइंस कॉलेज में नवनिर्मित आड़ोंटोरियम का नाम शहीद युगल वर्मा के नाम से किया जावे इसी कड़ी में आज युवा कार्यक्रम स्थल अपनी बात रखने जा रहे थे उन युवाओं को पुलिस ने ज़बरिया गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया
विनोद तिवारी ने बताया की इस आड़ीटोरियम का नाम दिनदयाल उपाध्याय के नाम पे रखे जाने की तैयारी है जबकि छत्तीसगढ़ के स्थानीय प्रेरणास्त्रोत व्यक्तियों की उपेक्षा की जा रही है सरकार का ये निर्णय अनुचित है छत्तीसगढ़ सरकार की ये ज़िम्मेदारी है की छत्तीसगढ़ियों को आगे बढ़ाये व छत्तीसगढ़ियों को सम्मान दे ताकि आने वाली पीढ़ी छत्तीसगढ़ के महापुरूषों और शहीदों के बलिदान को जान सके व उनका आदर सम्मान कर सके ये वही शहीद युवा हैं जो नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए थे इनके नाम से आड़ीटोरियम करने से प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणादायक और गौरव पूर्ण होगा हम लोग भी दिनदयाल उपाध्याय जी का बहुत सम्मान करते है किन्तु अगर हमारे राज्य में हर जगह इनके नाम को ही महत्व दिया जायेगा तब छत्तीसगढिया शहीद और महापुरूषों को कहा सम्मान दिया जावेगा और छत्तीसगढ़ के महापुरूषों व शहीदों का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जावेगा सरकार को युवाओं की चेतावनी है की छत्तीसगढ़ियों के साथ भेद भाव बंद करे अन्यथा आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के लोगों के सामने मुँह दिखाने लायक नहीं रहेंगे और इन्हें आगे विरोध का सामना भी करना पड़ेगा बात बात में पुलिस धार लाठी का इस्तिमाल बंद करे अन्यथा इसका दूरगामी परिणाम अच्छा नहीं होगा छत्तीसगढ़ियों की आवाज़ सरकार पुलिस की धाराओं से दबाना बंद करे ये जितना हमारी आवाज़ दबाने की कोशिश करेंगे हम उतनी ही दुगनी ताक़त से आंदोलन संगठित करेंगे।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वतन चंद्राकर,कमलेश मिश्रा,कुतुब कपासी,संदीप यदु,राम चक्रधारी,के. सूरज,देवराज भाट,विक्की वाधवानी,शशांक शर्मा,शेख वहाज,अपराजित तिवारी,रवि दलई,विक्की रात्रे,विक्की मानिकपुरी,अंकित अग्रवाल,बिट्टू चंद्राकर,भावेश पांडेय,सौरभ राय,श्याम झा,धीरज पांडेय,आयुष शुक्ला