आज़ाद सेना ने दीपावली त्यौहार के मद्देनजर जनता को जागरूक करने चलाया अभियान

जोगी एक्सप्रेस

कार्यक्रम के प्रारम्भ में आजाद सेना द्वारा देश के महान के क्रांतिकारी भगत सिंह का आव्हान पश्चात जनता को दीवाली त्योहार से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया जिसमे प्रथम तथ्य था कि आप सभी इस दीवाली में देश के बाहर के समान नही खरीदें जैसे कि झालर ,फटाके, इत्यादि एवम अपने देश का ही समान खरीदे और अपने देश की वृद्धि करवाये। दूसरा तथ्य था कि
आप फटाके फोड़ते है ठीक है लेकिन ज्यादा न फोड़े क्योकि फटाके से ऐसे पदार्थ निकलते है जो कि पर्यावरण के लिए बहुत ही हानि कारक है (जैसा कि अभी दिल्ली में इतना दूषित पर्यावरण हो गया है कि वहां कितनी परेशानी हो रही है एवम अब वहां सिर्फ CNG व BATTERY की ही गाड़िया चलेंगी) इसीलिए उतने ही फटाके फोड़े जितने सीमित हो एवम पर्यवरण दूषित न हो। तीसरा तथ्य आप देखे होंगे कि जो लक्ष्मी बम आता है उसमे लक्ष्मी माता की फोटो लगे रहती है और दूसरे दिन हमारे पैरो के नीचे आती है जिस माता की हम पूजा करते है उसी को दूसरे दिन हम अपने पैर रखते है आप ऐसे फटाके खरीदे जिसमे की भगवान के फ़ोटो न हो और अगर आप खरीदते है तो आप उसको कूड़ेदान में ही फेके जो कि सही है। चौथा तथ्य था कि आप सभी जो भी फटाके जलाते है और दीवाली के समान से जो भी गंदगी होती है उसे अवश्य साफ करें और अपने आसपास को स्वच्छ बनाये रखने को लेकर आज़ाद सेना के द्वारा जनता को अवगत कराया एवं उन्हें दीपावली की बधाई व शुभकामनाये भी दिया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान नगर उपाध्यक्ष आकाश मंडल,मीडिया सयोंजक आदर्श कुशवाहा,मुकेश दास, प्रशांत दास, अभिषेक,मुकेश दास,सक्षम गुप्ता,पंकज दास, रोहन श्रीवास्तव,मनीष दास,दिव्यांशु भगत,विकी राजवाड़े,अंकित प्रजापति,संतोष शाह आदि उपस्थित रहे