November 23, 2024

DSP गिरफ्तारी: 31 जनवरी से CISF के हवाले जम्मू और श्रीनगर एयरपोर्ट की सुरक्षा

0

 
श्रीनगर 

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी (निलंबित) देवेंद्र सिंह से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पूछताछ कर रही है. इस बीच जम्मू-कश्मीर सरकार ने श्रीनगर और जम्मू एयरपोर्ट को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को सौंपने का आदेश दिया है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के आदेश के अनुसार, इन दोनों संवेदनशील हवाई अड्डों को 31 जनवरी तक सीआईएसएफ को सौंप दिया जाना है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया, 'आतंकियों के साथ गिरफ्तार किए गए डीएसपी देवेंद्र सिंह ने कई खुलासे किए गए है. देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकियों को पहुंचाने में वह मदद करता था. इस खुलासे के बाद श्रीनगर और जम्मू एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ को देने का फैसला किया गया है. इसकी सुरक्षा अभी तक राज्य पुलिस के साथ सीआरपीएफ करती थी.'

आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया गया था डीएसपी
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के मीर बाजार में पुलिस ने शनिवार को हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी नवीद बाबा और अल्ताफ के साथ डीएसपी देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा एक वकील को भी गिरफ्तार किया गया था, जो आतंकी संगठनों के लिए ओवरग्राउंड वर्कर के रूप में काम कर रहा था.

800 CISF सुरक्षाकर्मी करेंगे तीनों एयरपोर्ट की सुरक्षा
केंद्र सरकार ने पिछले साल फैसला किया था कि लेह के साथ-साथ श्रीनगर और जम्मू हवाईअड्डों की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसफ को उनकी संवेदनशीलता के मद्देनजर दी जाएगी. बीते दिनों ही केंद्र सरकार ने इन तीनों हवाई अड्डों पर सुरक्षा का जिम्मा संभालने के लिए 800 सीआईएसएफ कर्मियों की नियुक्ती को मंजूरी दी थी. सीआईएसएफ राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन सुरक्षा बल है और मौजूदा समय में इसके जिम्मे दिल्ली और मुंबई समेत देश के 61 हवाई अड्डों की सुरक्षा है.

पुलिस को मिला CISF के लिए व्यवस्था करने का निर्देश
सीआईएसएफ अगले महीने तक जम्मू एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लेगी. वहीं, श्रीनगर और लेह एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा वहां के मौसम के साफ होने के बाद संभाली जाएगी. इस बीच डीएसपी और आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद सीआईसीएफ की तैनाती में तेजी लाई गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस से सीआईएसएफ जवानों के लिए आवास, परिवहन और अन्य रसद आवश्यकताओं की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

CISF अंदर तो CRPF करेगी बाहर की सुरक्षा
सीआईएसएफ के जिम्मे श्रीनगर एयरपोर्ट के अंदर की सुरक्षा होगी, जबकि एयरपोर्ट के बाहर की सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ करेगी. वहीं, जम्मू एयरपोर्ट के अंदर की सुरक्षा सीआईएसएफ के पास रहेगी, लेकिन बाहर की सुरक्षा जम्मू-कश्मीर पुलिस ही करेगी. दोनों एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ को जरूरी सामान मुहैया कराए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *