SCO बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को आमंत्रित करेगा भारत
नई दिल्ली
भारत में इस साल होने वाली एससीओ के सदस्य देशों की बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी आमंत्रित किया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एससीओ के सदस्य देशों के प्रधानमंत्रियों की बैठक में इमरान खान को आमंत्रित किए जाने के सवाल पर कहा कि सभी आठ देशों और चार पर्यवेक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा।
रवीश कुमार ने कहा कि अब यह साफ है कि भारत इस साल के आखिर में एससीओ परिषद के प्रमुखों की बैठक की मेजबानी करेगा। यह बैठक प्रधानमंत्री के स्तर पर हर साल आयोजित की जाती है और इसमें एससीओ के कार्यक्रम और बहुपक्षीय आर्थिक और व्यापार को लेकर चर्चा की जाती है।
बता दें कि एससीओ के आठ सदस्यों में भारत, चीन, कजाकिस्तान, किर्गिज़स्तान, रूस, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान शामिल हैं। भारत और पाकिस्तान साल 2017 में पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल हुए हैं।