कश्मीर से गिरफ्तार DSP को लेकर कमलनाथ का बड़ा बयान, बोले- संसद और पुलवामा हमले में भूमिका की हो जांच
भोपाल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Chief Minister Kamalnath) ने आंतकवादियों के साथ हाल में गिरफ्तार किए गये जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) के अधिकारी दविंदर सिंह (Davinder Singh) की संसद (वर्ष 2001) और पुलवामा के हमले (वर्ष 2019) में भूमिका की जांच की मांग की है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘जम्मू कश्मीर में पदस्थ डीएसपी दविंदर सिंह को आतंकवादियों के साथ पकड़ा गया. दविंदर सिंह की संसद हमले व पुलवामा कांड में भी संदिग्ध भूमिका की बाते निरंतर सामने आ रही हैं. यह एक बड़ी खुफिया विफलता का मामला है और इस पर कई सवाल उठ रहे हैं. इसकी पूरी जांच होनी चाहिए.'
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने शनिवार को डीएसपी दविंदर सिंह को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के मीर बाजार में हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादियों नवीद बाबा और अल्ताफ के साथ गिरफ्तार किया था. इसके अलावा एक अज्ञात वकील भी उनके साथ था, जो आतंकी संगठनों के लिए काम कर रहा था. इस घटना के बाद देशभर की तमाम पार्टियां केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई हैं.