पाकिस्तानी शो में मंत्री ने विपक्षी नेताओं को दिखाया सेना का बूट, एंकर पर 60 दिनों का बैन
नई दिल्ली
टीवी पर चर्चा के दौरान विपक्ष का मजाक उड़ाने के लिए एक कैबिनेट मंत्री को सेना का जूता दिखाने की अनुमति देने के कारण पाकिस्तान के एक टीवी एंकर और उसके प्रोग्राम पर 60 दिनों का प्रतिबंध लगा दिया गया है। देश के मीडिया नियामक ने टीवी कार्यक्रम और उसके एंकर पर प्रतिबंध लगाया है । मंगलवार की रात को 'एआरवाई न्यूज' पर काशिफ अब्बासी के शो 'ऑफ द रिकॉर्ड' में संघीय जल संसाधन मंत्री फैसल वावडा ने पीपीपी के वरिष्ठ नेता कमर जमां कैरा और पीएमएल-एन नेता जावेद अब्बासी को संसद में हाल में पारित सैन्य कानून के पक्ष में वोटिंग के लिए सैन्य जूते दिखाए।
शो के एंकर जब ऐसी हरकत करने से वावडा को नहीं रोक पाए तो पीपीपी नेता कमर जमां कैरा और पीएमएल-एन के नेता जावेद अब्बासी इसका बहिष्कार करते हुए कार्यक्रम से निकल गए। एंकर मंत्री वावडा को ऐसी हरकत करने से रोकने के बजाय मुस्कुरा कर रह गए। इस घटना का संज्ञान लेते हुए पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पीईएमआरए) ने उसके मीडिया कानून का हवाला देते हुए प्रोग्राम और एंकर पर 60 दिनों का प्रतिबंध लगा दिया। इस हरकत करने के अगले दिन वावडा ने जियो टीवी पर हामिद मीर के कार्यक्रम में अपना बचाव भी किया। मंत्री ने कहा कि उन्होंने विपक्षी पार्टियों खासकर पीएमएल-एन को आईना दिखाया है, जो सेना का विरोध करती है और उस पर तोहमत लगाता ही लेकिन अधिनियम के समर्थन में बिछ गई।
हालांकि, मंत्री इस बात से सहमत दिखे कि उन्होंने अतिरेक कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे पीईएमआरए के नियमों की जानकारी नहीं थी। वावडा ने यह भी कहा कि शो में मेरा जूता दिखाना प्रधानमंत्री इमरान खान को भी पसंद नहीं आया।