बीजेपी की 17 जनवरी को होने वाली बैठक के लिए जिला अध्यक्ष जुटे तैयारी में
भोपाल
बीजेपी की 17 जनवरी को होने वाली बैठक में प्रदेश संगठन द्वारा मांगी गई जानकारी को लेकर जिला अध्यक्ष तैयारी में जुटे हैं। इन जिला अध्यक्षों को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह को यह रिपोर्ट देनी है कि सीएए के समर्थन में जागरुकता के लिए जिले में कितनी विचार गोष्ठियां हुई हैं और इसका रिस्पांस कैसा रहा है। इसके साथ ही जन सहयोग निधि में आई राशि और उसके खर्च आदि का ब्यौरा भी तैयार किया जा रहा है। इन अध्यक्षों को 11 फरवरी से शुरू होने वाले अर्थ संग्रह कार्यक्रम की तैयारियों के लिए भी इस बैठक में निर्देश मिलने वाले हैं।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर 11 फरवरी से भाजपा अर्थ संग्रह का अभियान हर साल चलाती है। इसके पहले पार्टी ने जनसहयोग निधि के खर्च की जानकारी और पार्टी द्वारा तय कार्यक्रमों के साथ जिला अध्यक्षों को तलब किया है। शुक्रवार को होने वाली बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, सांसद और विधायक समेत मोर्चा के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष सिंह ने सभी से पार्टी द्वारा तय फार्मेट के आधार पर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। इसके साथ ही बैठक से पहले सीएए के समर्थन में अधिकतम मिस्ड काल की रिपोर्ट भी संगठन ने मांगी है ताकि उससे केंद्रीय संगठन को अवगत कराया जा सके।