मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी पर चलने वाली हैं स्पेशल ट्रेनें
नई दिल्ली
रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के मौके पर उत्तर मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने से बचने के लिए और यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर माघ मेले के दौरान रेलवे सभी स्नान पर्व पर प्रयागराज यानी इलाहाबाद के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है.
अगर आपको रिजर्वेशन नहीं मिल रहा तो ये ट्रेनें बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं. हम इन स्पेशल ट्रेनों के रूट, टाइमिंग और बाकी डिटेल्स आपसे साझा कर रहे हैं.
उत्तर मध्य रेलवे की ओर से दी गई सूचना के मुताबिक, मौनी अमावस्या पर 24 जनवरी 2020 को गाड़ी संख्या 00101 इलाहाबाद से फतेहपुर तक चलाई जाएगी. यह ट्रेन सुबह साढ़े 5 बजे इलाहाबाद से खुलेगी, जो शाम 7:10 बजे फतेहपुर पहुंचेगी. ट्रेन सूबेदारगंज, भरवारी, सिराथू, खागा स्टेशन पर रुकेगी.
मौनी अमावस्या पर 24- 25 जनवरी दोनों दी दिन 10-10 विशेष ट्रेनें चलेंगी. जो इलाहाबाद से फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, झांसी और इटारसी के बीच स्पेशल चलेंगी.
वहीं बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में 29 जनवरी को 30 जनवरी को8 विशेष ट्रेनें चलेंगी. जो इलाहाबाद से फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, झांसी और इटारसी के बीच चलाई जाएंगी. जो सुबह 5 बजे से शाम 7.30 बजे के बीच इलाहाबाद से चलेंगी. ऐसे ही 31 जनवरी के लिए भी स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट रेलवे ने जारी की है.