November 23, 2024

भोपाल नगर निगम को अगर दो भागों में बांटा गया तो मेरी लाश से गुजरना पड़ेगा- महापौर आलोक शर्मा

0

भोपाल
भोपाल नगर निगम को दो भागों में बाटने पर एक बार फिर सियासी घमासान मच गया है। भोपाल निगम को राज्य सरकार दो भागों में बाटने का प्लान कर रही है। इसी को लेकर भोपाल महापौर आलोक शर्मा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर भोपाल शहर को दो भागों में बांटा जाता है तो इससे पहले महापौर आलोक शर्मा की लाश के दो हिस्से होने के बाद ही कर पाएगा।

उन्होंने कहा कि, ये सब सरकार राजनीतिक फायदा उठाने के लिए कर रही है। इसलिए किसी भी कीमत पर भोपाल के दो टुकड़े नहीं होने दूंगा। बता दें राज्य सरकार ने पहले ही महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से न करवाते हुए का पार्षदों द्वारा करवाने का फैसला लिया है। लेकिन भोपाल नगर निगम को दो भागों में बाटने को लेकर बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर है। बीजेपी का आरोप है कि धार्मिक और राजनीतिक फायदा उठाने के उद्देश से सरकार ये फैसला करना चाहती है और इन्हीं सबके कारण एमपी नगरीय निकाय के चुनाव टलते जा रहे है। नगरीय निकाय का कार्यकाल 16 फरवरी को खत्म हो रहा है और इसकी जगह सरकार पर्यवक्षक नियुक्त कर रही है। चुनाव को लेकर अभी तक अधिसूचना भी जारी नहीं की गई है यानी नगरीय निकाय के चुनाव तीन से चार महीने के बाद ही हो पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *