दिग्विजय बोले- जवाब दे सरकार जाकिर नाइक के आरोप पर , 370 पर मोदी ने भेजा था दूत
भोपाल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस्लाम प्रचारक जाकिर नाइक ने आरोप लगाया है कि कश्मीर में धारा 370 के समर्थन को लेकर उसके पास एक दूत भेजा गया था.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि जाकिर नाइक ने आरोप लगाया है कि भेजे गए दूत से कहा गया था कि अगर वो सरकार के इस कदम का समर्थन करता है तो उसके खिलाफ देशद्रोह के सभी मामले वापस हो जाएंगे. इस पर दिग्विजय सिंह बोले कि अब प्रधानमंत्री और गृह मंत्री इन आरोपों का जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री डॉक्टर जाकिर नाइक के आरोप का विधिवत खंडन करना चाहिए. यदि वो नहीं करते हैं तो यही माना जाएगा कि 'देशद्रोही' डॉ जाकिर नाइक का आरोप सही है.
जाकिर नाइक पर हैं कई बड़े आरोप
बता दें कि 2016 में जाकिर नाइक भारत से भागकर मलेशिया चला गया था. तब वहां की सरकार ने जाकिर नाइक ने स्थायी तौर पर रहने की इजाजत दे दी थी. भारत में जाकिर नाइक पर आरोप है कि उसने भड़काऊ भाषण दिए थे, आतंकी गतिविधि में शामिल होने के लिए युवाओं को भड़काया था. इन्हीं आरोपों के चलते जाकिर नाइक भारत में वांटेड है.
अपनी डिग्री का प्रमाण नहीं दे पा रहे पीएम
आगे दिग्विजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस आखिर चाहती क्या है, वो सामाजिक कार्यकर्ताओं से क्यों कह रही है कि वे मुस्लिमों का साथ ना दे. उन्होंने NRC और CAA पर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अपनी एजुकेशन का प्रमाण नहीं दे पा रहे हैं तो फिर वह देशवासियों से नागरिकता का प्रमाण क्यों मांग रहे हैं.