छिन्दवाड़ा कम्बल निर्माण केन्द्र में बनेगी कार्यशाला
भोपाल
प्रमुख सचिव, कुटीर एवं ग्रामोद्योग अनिरुद्ध मुखर्जी की अध्यक्षता में राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के संचालक मण्डल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में छिंदवाड़ा स्थित कम्बल निर्माण केन्द्र में कार्यशाला (वर्कशेड) निर्माण के लिये 40 लाख रुपये स्वीकृत किये गये। कार्यशाला का निर्माण लोक निर्माण विभाग की परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा पीपीपी मोड में कराया जायेगा। बैठक में बोर्ड के प्रबंध संचालक मनोज खत्री भी उपस्थित थे।
प्रमुख सचिव मुखर्जी ने बोर्ड की योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि बुनकरों और शिल्पकारों के हितों को ध्यान में रखकर योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में बताया गया कि छिंदवाड़ा स्थित कम्बल निर्माण केन्द्र को सर्व-सुविधायुक्त बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं, जिससे यहाँ अधिकाधिक कम्बल निर्माण संभव हो सके। बताया गया कि गाँधीजी के 150वें जन्म वर्ष के अवसर पर बोर्ड द्वारा खादी वस्त्रों की बिक्री पर 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।