November 23, 2024

बरमान मेले की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाएँगे : विधानसभा अध्यक्ष प्रजापति

0

 भोपाल
विधानसभा अध्यक्ष  एन.पी. प्रजापति ने कहा है कि नरसिंहपुर जिले के प्रसिद्ध बरमान मेले के स्वरूप को परिवर्तित कर श्रद्धालुओं और मेले के माध्यम से जीविका चलाने वाले लोगों के लिये सुविधाजनक बनाया जायेगा। मेले की व्यवस्थाएँ बेहतर बनाने के लिये आवश्यक वित्तीय प्रबंध किये जायेंगे।  प्रजापति ने कहा कि घाटों के विकास के साथ ही नर्मदा जी पर बन रहे पुल के दोनों ओर सुविधाजनक निर्माण कर इसे आमजन के लिये पूरी तरह उपयोगी बनाया जाएगा।

संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि बरमान मेले में ख्यात गायकों और कलाकारों को आमंत्रित कर लोक-रंजन की बेहतर व्यवस्थाएँ की जाएंगी। माँ नर्मदा के निकट रहने वाले नागरिक इन मेलों से भावनात्मक रूप से जुड़े हैं। बरमान मेले में सागर और दमोह जिलों से भी श्रद्धालु पहुँचते हैं। इस तरह के मेले युवा पीढ़ी को हमारे समृद्ध अतीत से परिचित कराते हैं। मेले के उद्घाटन समारोह को सामाजिक न्याय मंत्री  लखन घनघोरिया ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक  संजय शर्मा,  जालम सिंह पटेल, मती सुनीता पटेल और अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रारंभ में अतिथियों ने नर्मदा जी का पूजन-अर्चन किया। विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अतिथियों सहित आमजन ने भी अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *