November 23, 2024

आपके पास भी है ड्रोन तो 31 जनवरी तक कराएं रजिस्ट्रेशन, नहीं तो होगी जेल

0

 
नई दिल्ली

केंद्रीय विमानन मंत्रालय ने ड्रोन रखने, उड़ाने वाले सभी लोगों से कहा है कि वे खुद ही 31 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करा लें। अगर वे नियमों का उल्लंघन करते हैं और 31 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराते तो उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और विमान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

रजिस्ट्रेशन 14 जनवरी से शुरू हो रहा है। अमेरिका द्वारा ईरान पर ड्रोन हमले के बाद से विमानन मंत्रालय ने यह कदम उठाया है। मंत्रालय की ओर से इस सिलसिले में एक पब्लिक नोटिस भी जारी किया गया है। मंत्रालय ने नोटिस में कहा, 'सरकार की जानकारी में आया है कि कुछ ड्रोन और ड्रोन संचालक हैं, जो सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट्स (सीएआर) के मानकों को पूरा नहीं करते हैं। सिविल ड्रोन और ड्रोन संचालकों की पहचान करने के लिए स्वैच्छिक घोषणा का मौका दिया जा रहा है। ड्रोन रखने वाले हर व्यक्ति को 31 जनवरी, 2020 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।'

अगस्त 2018 में लागू हुआ था सीएआर
बता दें कि ड्रोन के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अगस्त 2018 को सीएआर लागू किया था। इसके तहत ड्रोन मालिकों को ड्रोन के लिए एक यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर (यूआइएन) लेना होता है। साथ ही परमिट और अन्य मंजूरियों की व्यवस्था भी इसमें की गई है। बिना अनुमति ड्रोन उड़ाना गैरकानूनी है। अब 31 जनवरी तक जो ड्रोन मालिक स्वैच्छिक घोषणा कर देंगे उन्हें दो यूनीक नंबर जारी किए जाएंगे। ये दोनों नंबर ड्रोन रखने का अधिकार देंगे। अपने ड्रोन को रजिस्टर करने के लिए https://digitalsky.dgca.gov.in/ पर लॉगिन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *