राज्य की भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थो में लागू वैट टैक्स कम नहीं किये जाने के विरोध में कांग्रेस करेगी 16 अक्टूबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन
रायपुर/ केन्द्र सरकार के निर्देशों के बावजूद भी छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पेट्रोलियम पदार्थो में लागू वैट टैक्स को कम नहीं किये जाने के विरोध में कांग्रेस प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में 16 अक्टूबर सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित करने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता महेन्द्र छाबड़ा ने बताया कि धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन के माध्यम से राज्य सरकार पर दबाव बनाया जायेगा कि तत्काल छत्तीसगढ़ में वैट टैक्स कम करने की सरकार घोषणा करें, जिससे आम जनता के साथ-साथ किसानों को ट्रेक्टर एवं पंपों में लगने वाले डीजल के दामों में कमी आ सके। कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों, जिला एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, विधायकों एवं मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ एवं विभाग, प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधियों, मीडिया एवं सहकारिता से जुड़े तथा सभी कांग्रेसजनों से आग्रह किया है कि वे इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले एवं राज्य सरकार पर दबाव बनाये जाये ताकि जल्द से जल्द छत्तीसगढ़ में वैट टैक्स कम करने की घोषणा सरकार करें।