November 23, 2024

CM कमलनाथ ने मोदी सरकार से पूछा-अभी CAA की क्या ज़रूरत आ पड़ी थी

0

दिल्ली

.मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Kamalnath) ने CAA को लेकर मोदी सरकार (modi government) पर फिर हमला बोला. उन्होंने केंद्र सरकार के फैसले पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा मोदी सरकार CAA को लाने की जरूरत पर जवाब दे. आज CAA की जरूरत क्या है ? क्या युद्ध हो रहा है या शरणार्थी आ रहे हैं.

 

दिल्ली दौरे से भोपाल लौटते वक्त CM कमलनाथ ने दोहराया कि केंद्र सरकार CAA के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है. देश में इस वक्त रोज़गार और खेती-किसानी को बढ़ाने की जरूरत है. केंद्र सरकार इन मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए NRC, CAA लेकर आयी है. कमलनाथ ने केंद्र सरकार के फैसले पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा CAA को लाने की ज़रूरत पर केंद्र सरकार जवाब दे. पीएम नरेंद्र मोदी को बेरोज़गारी, गिरती आर्थिक स्थिति पर बोलना चाहिए.लेकिन लोगों का ध्यान भटकाने के लिए उसने CAA और NRC का मुद्दा उठा दिया है.

 

भाजपा अध्यक्ष को सलाह

CM कमलनाथ ने गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को सलाह दे डाली. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा राज्य के बारे में बिना जानकारी के बात करना ठीक नहीं है. साथ ही सलाह देते हुए उन्होंने कहा भाजपा अध्यक्ष यह भी पता लगाएं कि कौन उन्हें गुमराह कर रहा है.

 

कमलनाथ को चुनौती

रविवार को जबलपुर में CAA के समर्थन में सभा करने आए गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि कमलनाथ सरकार ने वादे के बावजूद किसानों का कर्ज़ माफ़ नहीं किया. कांग्रेस सरकार किसानों को धान और गेहूं का भुगतान भी नहीं कर रही है.मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर अमित शाह ने दावा किया था कि अगर अभी चुनाव हो जाएं, तो बीजेपी बहुमत से सरकार बना लेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी उम्र ज्यादा जोर से बोलने की नहीं है. उन्होंने कहा था अगर कमलनाथ को जोर लगाना भी है, तो प्रदेश को ठीक करने में लगाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *