हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में उछाल, नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा निफ्टी
मुंबई
हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की जबरदस्त शुरुआत हुई है. सेंसेक्स में तो अच्छा उछाल देखा ही गया, निफ्टी ने ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बनाया है. सुबह कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)का सेंसेक्स 220 अंक की उछाल के साथ 41,821 पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)का निफ्टी भी करीब 40 अंक की तेजी के साथ 12,296.70 पर खुला.
किन शेयरों में आई तेजी
कारोबार के दौरान चढ़ते हुए निफ्टी 12,337 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई तक चला गया. करीब 779 शेयरों में तेजी और 175 शेयरों में गिरावट देखी गई. बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में इन्फोसिस, टाटा स्टील, विप्रो,आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा और एवेन्यू सुपरमार्ट रहे, जबकि नुकसान उठाने वाले शेयरों में यस बैंक, टाटा मोटर्स और डॉ. रेड्डीज लैब प्रमुख रहे. इन्फोसिस में 3 फीसदी की तेजी देखी गई. कंपनी के दिसंबर तिमाही के आंकड़े बेतहतर आए हैं.