मंत्री हर्ष यादव ने सड़क सुरक्षा रैली को दिखाई हरी झण्डी
भोपाल
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने सागर में स्थानीय पुलिस लाइन्स ग्राउंड पर 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन और परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखना चाहिये। सभी को टू-व्हीलर चलाते वक्त हेलमेट और फोर-व्हीलर चलाते समय सीटबेल्ट का उपयोग अपनी आदत बनाना चाहिये।
मंत्री यादव ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान को त्यौहार की तरह मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यातायात को सुगम बनाने के लिये जागरूकता की आवश्यकता है। जिले में प्रतिवर्ष दो हजार से अधिक सड़क दुर्घटनाएँ होना चिंताजनक है। यातायात नियमों को आत्मसात करते हुए इन दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है।
मंत्री यादव ने इस अवसर पर सड़क सुरक्षा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक सतीश सक्सेना, एआईजी दीपक वर्मा, पुलिस अधिक्षक अमित सांघी के अलावा विद्यालयीन और महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएँ काफी संख्या में उपस्थित थे।