146 राष्ट्रों की तरह भारत मे भी बंद हो फांसी: मेधा पाटेकर
अलीगढ़
सामाजिक कार्यकत्री मेधा पाटेकर रविवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पहुंची। उन्होंने 15 दिसम्बर को कैम्पस में हुए बवाल की निंदा की। बवाल के दौरान पुलिस ने जिस होस्टल में घुसकर आंसू गैस के गोले छोडे थे, उस होस्टल में पहुंचकर छात्रो से बातचीत कर हाल जाना। जेएन मेडिकल कॉलेज के वार्ड में पहुंचकर बवाल के दौरान घायल हुए छात्र तारिक से बातचीत की और उसकी हिम्मत की सराहना की। मेधा पाटेकर ने ट्रामा सेंटर में आयोजित कार्य्रकम में विचार रखे। कहा कि देश गलत दिशा में जा रहा है। इसको बचाने के लिए युवाओं का एकजुट होना जरूरी है। उन्होंने निर्भया के दोषियों को फांसी की भी निंदा की। कहा कि 146 राष्ट्रों में फांसी की सजा बंद कर दी गई है। ऐसे में भारत देश से भी फांसी के बजाय उम्रकैद की सजा ही देनी चाहिए। उन्होंने सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध किया। कहा कि यह मुस्लिम ही नही, हर वर्ग के लिए काला कानून से कम नही है।